Forms of Tense (काल के रूप)
वाक्य में Verb का उपयोग किसी कार्य या परिस्थिति का विवरण देने के लिये किया जाता है.
A verb is used in a sentence to describe an action or status.

इस विवरण को पूरा करने के लिये यह जरूरी है कि यह पता चले कि उस कार्य की स्थिति भी पता चले - यह पता चले कि वह कार्य कि समयखण्ड को दर्शाता है और उसकी क्या स्थिति है.
To complete this description it is important that indicates its connection with the proper timeframe and it completion position.

English भाषा में tense (काल) के 12 रूप का उपयोग किया जाता है - 3 समयखण्ड और हर समयखण्ड में 4 स्थिति.
English language has 12 forms to elaborate the tense of the verb - 3 timeframes with 4 positions (or states) in each timeframe.

नीचे walk शब्द के सभी 12 रूप दिये गये हैं.
Below are the twelve forms of the verb walk.

Present Tense
Timeframe - Present | समयखण्ड - वर्तमान

1.
Present Indefinite Tense
I walk. में चलता हूँ.
2.
Present Continuous Tense
I am walking. मैं चल रहा हूँ.
3.
Present Perfect Tense
I have walked. मैं चला हूँ.
4.
Present Perfect Continuous Tense
I have been walking. मैं चलता रहा हूँ.
For more information on Present Tense click here.
वर्तमान काल पर अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें.

Past Tense
Timeframe - Past | समयखण्ड - भूत

1.
Past Indefinite Tense
I walked. मैं चलता था.
2.
Past Continuous Tense
I was walking. मैं चल रहा था.
3.
Past Perfect Tense
I had walked. मैं चला था.
4.
Past Perfect Continous Tense
I had been walking. मैं चलता रहा था.
For more information on Past Tense click here.
भूत काल पर अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें.
Future Tense
Timeframe - Future | समयखण्ड - भविष्य

1.
Future Indefinite Tense
I shall walk. मैं चलूंगा.
2.
Future Continuous Tense.
I shall be walking. मैं चलता रहूंगा.
3.
Future Perfect Tense
I shall have walked. मैं चला होउंगा.
4.
Future Perfect Continuous Tense
I shall have been walking. मैं चलाता रहा होउंगा.
For more information on Future Tense click here.
भविष्य काल पर अधिक जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें.