The form of the verb that is used in a sentence as a noun, while still retaining the power of a verb, is called Gerund.
जेरन्ड (Gerund) क्रिया का वह रूप है जिसे क्रिया की शक्ति को बरकरार रखते हुये, वाक्य में संज्ञा कि तरह उपयोग किया जाता है.
जेरन्ड का रूप वही है जो
प्रेसेंट पार्टिसिपल का होता है...
running, walking, working etc.
It can be used in the following ways...
इसका उपयोग निम्न तरह से किया जा सकता है...
as subject of the sentence
वाक्य के कर्ता के रूप में
Reading is his favourite hobby.
A
gerund can be the
subject of a
sentence when the action is being discussed in the general sense.
जब किसी कार्य की चर्चा एक सामान्य तौर की जा रही हो तब जरन्ड को वाक्य के कर्ता के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
as complement of the verb
क्रिया के पूरक के रूप में
His hobby is reading.
यह
अपूर्ण वर्तमान काल से अलग है. नीचे उदाहरण में
reading गेरन्ड है.
He is reading a book. (NOT GERUND)
after prepositions
सम्बन्ध सूचक-अव्यय के बाद
He went to the library for studying.
The verb placed immediately after a preposition must be in the gerund form.
जो क्रिया सम्बन्ध सूचक-अव्यय के तुरंत बाद प्रयुक्त होता है वह उस क्रिया का जरन्ड रूप होता है.
after some verbs
कुछ क्रियाओं के बाद
He loves working with computers.
The action verbs above are loves and fears and they are about some actions (work and get) that the subject would otherwise perform.
वाक्य में कार्य वाला शब्द loves है और यह कुछ अन्य कार्य (work) के बारे में है जो कर्ता अन्यथा करता.
संयुक्त-संज्ञा के भाग में - जिन्हें
मक्सद वाले विशेषण भी कहते हैं.
walking stick, diving board, fighting spirit